मित्रों अगर आप अपने दोस्तों को इम्प्रेश करने के लिए या अपनी इच्छाएं जताने के लिए (Top 10 Motivational Status for Whatsapp) ढूढ़ रहें हैं तो हमने आपके लिए बहुत अच्छे उत्साह बढाने वाले sms/Status लेकर आये हैं| जिन्हें आप पढ़ने के बाद जरूर उत्साहित हो जायेंगे| अगर आपको हमारा ये पोस्ट पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों तक जरूर भेजना| धन्यवाद|
मेरा उद्देश्य ऐसे पोस्ट लिख कर आपका समय ख़राब करना कतई नहीं है,बस कभी कभी जब मन उदास होता है,तो मूड को ठीक करने के लिए मैं ऐसे पोस्ट लिख लेता हूँ अच्छा लगता है, और आपका प्यार ऐसे ही मिलता रहे|
दिल टूटना भी अच्छा होता है क्योंकि,
दिल टूटने के बाद लोग,
बड़े-बड़े काम कर जाते हैं||
छोड़ दिया सफाई देना,
मिन्नतें करना और मनाना,
जिसको मिलना है मिले,
बात करनी है करे,वरना आगे बढ़ें||
इंसानों से उम्मीद धोखा है,
ऊपर वाले से उम्मीद सच्चा सौदा है||
इरादों को कमजोर बनाती है नींद,
मंजिल को हासिल करने वाले,
कभी देर तक सोया नहीं करते||
Top 10 Motivational Status for Whatsapp
मुंह पर कड़वा बोलने वाले लोग,
कभी धोखा नहीं देते!
डरना तो मीठा बोलने वालों से चाहिए||
वक्त सबको मिलता है जिंदगी बदलने के लिए,
पर जिंदगी दोबारा नहीं मिलती वक्त बदलने के लिए||

जल्दी जागना हमेशा फायदेमंद होता है,
चाहे वह नींद हो,अहम् हो या वहम हो||
बुराई वही करते हैं जो आपकी,
बराबरी नहीं कर पाते||
मत कर गुरुर इतना अपने पर ए नादान ,
न जाने खुदा ने कितने तेरे जैसे बना कर मिटा दिए हैं||
सच्चा चाहने वाला आपसे अच्छी,
बुरी हर तरह की बात करेगा,
लेकिन धोखा देने वाला
सिर्फ प्यार भरी बात करेगा||
Read Also- Best 15 new year shayari/sms/status 2022
तो दोस्तों निश्चित ही आपको हमारा ये पोस्ट(Top 10 Motivational Status for Whatsapp) पसंद आया होगा, यदि आपको हमारा ये पोस्ट पसंद आया हो तो आप इसे अपने किसी भी सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने मित्रों,रिश्तेदारों, पड़ोसियों को भेज सकते हैं| और अपने शिकायत और सुझाव भी हमें कमेंट कर सकते हैं|