Love Shayari for WhatsApp Status 2022
पता है हमें प्यार करना
नहीं आता मगर,
जितना भी किया है सिर्फ तुमसे किया है||
मोहब्बत की कहूं देवी, या तुमको बंदगी कह दूं,
बुरा ना मानो गर हमदम तो तुमको जिंदगी कह दूं||
अच्छा लगता है तेरा नाम मेरे नाम के साथ,
जैसे कोई खूबसूरत जगह हो हसीन साम के साथ||
जी चाहता है कि दुनिया की हर फिक्र भुलाकर,
कह दूं सारे दिल के अरमा आज तुझे पास बिठाकर||
ये लकीरें ये नसीब,ये किस्मत,
सब फरेब के आईने हैं,
हाथों में तेरा हाथ होने से ही,
मुकम्मल मेरी जिंदगी के मायने हैं||
छुपा लो मुझे तुम,
अपनी सांसों में,
कोई पूछे तो बोल देना ,
जिन्दगी है मेरी||
इश्क का तेरे यकीन बन जाऊं,
दर्द में तेरे सुकून बन जाऊं
तुम रखों कदम जिस जगह पर भी
खुदा करे मैं वो जमीन बन जाऊं||
जरा छू लूं तुमको कि मुझको यकीन आ जाये,
लोग कहते हैं मुझे साये से मोहब्बत है||

छुपा लूं तुझको अपनी बाहों में इस तरह,
की हवा भी गुजरने की इजाजत मांगे,
मदहोश हो जाऊं तेरे प्यार में इस तरह ,
कि होश भी आने की इजाजत मांगे||
चाहत बन गए हो तुम,
की आदत बन गए हो तुम,
हर साँस में यूं आते जाते हो,
अब तो मेरी आदत बन गए हो तुम||
मुझे तेरा साथ..
जिंदगी भर नहीं चाहिए,
बल्कि जब तक तू साथ है,
तब तक ये जिंदगी चाहिए||
पहले कभी था ना तू मेरा,
पर कमी अब तेरी खलती है,
हवाएं तो अब भी वही हैं,
मगर, सांसे अब तुझसे चलती हैं||
बेपनाह, बेशुमार,बेहद,बेवजह….
बस, कुछ इसी तरह मैंने चाहा है तुम्हे!!
मेरे सीने में एक दिल है,
दिल में एक धड़कने है ,
वो धड़कन तुम्ही से है ,
क्योंकि तुम मेरी जान हो||
Love Shayari for WhatsApp Status 2022
वो लम्हा बना दो मुझे,
जो गजर कर भी तुम्हारे साथ रहे||
पाना और खोना तो किस्मत की बात है,
मगर चाहते रहना तो अपने हाथ में हैं ||
हमेशा के लिए रख लो ना, पास मुझे अपने ,
कोई पूछे तो बता देना , किरायेदार है दिल का||
कुछ ऐसे गुजर गए हो मेरी रग-रग में तुम,
कि खुद से पहले एहसास तुम्हारा होता है||
तुम बस हाथ थामे रखना ,
साथ निभाने की जिम्मेदारी मेरी है||
इससे ज्यादा और कितना करीब लाऊँ तुम्हे,
कि तुम्हें दिल में रखकर भी मेरा दिल भरता नहीं||
इश्क खूबसूरत है कोई गुनाह नहीं,
इससे जुदा तो खुदा भी नहीं||
तुम्हारा इश्क मेरे लिए हवा जैसा है,
जरा सा कम हो तो सांसे रुकने लगती हैं||
Love Shayari for WhatsApp Status 2022
तेरे एहसास की खुशबू रग-रग में समाई है,
अब तू ही बता क्या इसकी भी कोई दवाई है||
तू है बॉल मेरी और मैं हूँ तेरा बल्ला
जब मैंने सिक्स़र मारा तो,
हो गया सब में हल्ला||
हाथ थामे रखना दुनिया में भीड़ भारी है,
खो ना जाऊं कहीं मैं, ये जिम्मेदारी तुम्हारी है||
रिश्तों को बस इस तरह से बचा लिया करो,
कभी मान जाया करो, तो कभी मना लिया करो||
जब मैं रूठ जाऊं तो..
तुम मुझे मन लेना,
कुछ ना कहना बस,
होठों से होठ मिला देना||
बेवजह हुआ इश्क तुमसे,
तो बेपरवाह हुए ज़माने से,
बेजान था कबसे ये शहर मेरा,
रौनकें आ गई , तेरे आ जाने से …||
अगर हिम्मत है तो आओ ,
मुकाबला-ए-इश्क करे,
हारे तो आप हमारे,
जीते तो हम तुम्हारे||
मुसाफिर इश्क का हूँ मैं,
मेरी मंजिल मोहब्बर है,
तेरे दिल में ठहर जाऊं,
अगर तेरी इजाजत है||
अल्फाज की शक्ल में एहसास लिखा जाता है,
यहाँ पर पानी को प्यास लिखा जाता है,
मेरे जज्बात से वाकिफ है मेरी कलम भी
प्यार लिखूं तो तेरा नाम लिखा जाता है||
जिंदगी तो आप थी,
ख़ास तो तेरी मोहब्बत ने बनाया||
Love Shayari for WhatsApp Status 2022
तेरी खैरियत का ही जिक्र रहता है,
दुआओं में,
मसला सिर्फ मोहब्बर का ही नहीं
फिक्र का भी हा||
दामन फैलाये बैठे हैं,
अल्फाज-ए-दुआ कुछ याद नहीं,
मांगूं तो अब क्या मांगूं ,
जब तेरे सिवा कुछ याद नहीं||
नहीं जो दिल में जगह, तो नजर में रहने दो ,
मेरी हयात को तुम अपने असर में रहने दो,
मैं अपनी सोच को तेरी गली में छोड़ आया हूँ,
कम से कम मेरे वजूद को ख्वाबों के घर में रहने दो||
कैसे कहूं कि इस दिल के लिए कितने खास हो तुम,
फासले तो कदमों के हैं पर,
हर वक्त मेरे दिल के पास हो तुम||
तेरे ख्याल को खुद से छुपा के देखा है,
दिल-ओ-नजर को रुला-रुला के देखा है,
तू नहीं है तो कुछ भी नहीं है तेरी कसम,
मैंने कुछ पल तुझे भुला के देखा है||
एक नाम, एक जिक्र, एक तुम और एक तुम्हारी फिक्र
बस यही है छोटी सी जिंदगी मेरी||
मोहब्बत कुछ ऐसी हो गई है ,
अब तुमसे,
हम खुद को भूल सकते हैं,
पर तुम्हें नहीं||
मेरी हर चाहत , हर दुआ, हर मन्नत हो तुम,
मुझे उस असमां की क्या जरूरत जब,
मेरे लिए जमीं पर ही जन्नत हो तुम||
जिनके लफ्जों में हमें अपना
अक्स मिलता है,
बड़े नसीबों से ऐसा कोई,
शख्स मिलता है||
चाहत के ये कैसे अफसाने हुए,
खुद नज़रों में अपनी बेगाने हुए,
अब दुनियां की नहीं कोई परवाह हमें,
इश्क में तेरे इस कदर दीवाने हुए||
दिल में छिपी यादों से सवारूँ तुझे,
तू देखे तो अपनी आँखों में उतारूं तुझे,
तेरे नाम को होठों में ऐसे सजाया है,
सो भी जोऊं तो ख्वाबों में पुकारूँ तुझे||
तुम्हें क्या पता तेरे इंतजार में,
हमने कैसे वक्त गुजारा है,
एक बार नहीं हजारों बार ,
तेरी तस्वीर को निहारा है||
तू हजार बार भी रूठे तो,
मना लूँगा मैं,
मगर देख, मोहब्बत में शामिल,
कोई दूसरा ना हो||
वापस लौट आया है हवाओं का रुख मोड़ने वाला,
दिल में फिर उतर रहा है, दिल तोड़ने वाला||
बहुत छोटी है मेरे ख्वाहिशों की लिस्ट,
पहली भी तुम,
और आखिरी भी तुम||
मोहब्बत के एहसास ने ,
हम दोनों को छुआ था ,
फर्क सिर्फ इतना था कि,
उसने किया था, और मुझे हुआ था||
Love Shayari for WhatsApp Status 2022
जो ना मिला अब तक,
जिंदगी गवां कर,
वो सब मैंने पा लिया,
एक तुझे पा कर||
समंदर ना सही ,
पर एक नदी तो चाहिए,
तेरे शहर में एक घर तो ,
होना ही चाहिए||
मिलावट है तुम्हारे इश्क में,
इत्र और शराब की,
कभी हम महक जाते हैं,
कभी हम बहक जाते हैं||
सच्ची मोहब्बत कभी ,
ख़त्म नहीं होती,
बस वक्त के साथ ,
खामोश हो जाती है||
ना जिद है न कोई गुरूर है हमें,
बस तुम्हे पाने का जूनून हैं हमें,
इश्क गुनाह है तो गलती की हमने,
सजा जो भी हो मंजूर है हमें||
जरूरी नहीं इश्क में ,
बाहों के सहारे ही मिलें,
किसी को जी भर कर
महसूस करना भी मोहब्बत है||
तुम हंसों तो ख़ुशी मुझे होती है,
तुम रूठो तो आंखे मेरी रोती हैं,
तुम दूर जाओ तो बैचेनी मुझे होती है,
मह्सूस करके देखो, ‘मोहब्बत’ ऐसी होती है||
सच्चा प्यार किसी भूत की तरह होता है,
बातें तो सब करते हैं, देखा किसी ने नहीं||
वक्त कितना भी बदल जाए,
मेरी मोहब्बत काभी नहीं बदलेगी||
तरस गए हैं तेरे मुंह से कुछ सुनने को हम,
प्यार की बात ना सही कोई शिकायत ही कर दे||
मेरी सांसों की डोर बस दो ही ,
ख्वाहिशों पर टिकी है,
साँस चले तो तुम साथ हो,
साँस रुके तो तुम पास हो||
सिर्फ मैं ही हाथ थाम सकूं उसका,
मुझ पर इतनी इनायत सी कर दे,
वो रह ना पाए एक पल भी मेरे बिना,
ए रब, उसको मेरी आदत सी कर दे||
ना वो हमसे कहते हैं,
ना हम उनसे कहते हैं,
पर दोनों के दिलों में,
दोनों रहते हैं||
Read Also- Best 15 new year shayari/sms/status 2022
Top 10 Motivational Status for Whatsapp
Best 30 motivational WhatsApp status for the new year 2022
10 tips for increasing your mind in Hindi