Best 21 Motivational Status 2022
तू लाख बार भी रूठे तो,
मना लूंगा तुझे मगर देख,
मोहब्बत में शामिल कोई दूसरा ना हो||

सादगी है तुझ में इसलिए पसंद हो,
वरना खूबसूरत तो तुम्हारी सहेली भी है||
सस्ते में लूट लेती है यह दुनिया,
अक्सर उन्हें,
जिन्हें खुद की कीमत का अंदाजा नहीं होता||
Best 21 Motivational Status 2022
सब कुछ छीन जाने के बाद,
मुस्कुराना जैसे,
बाहर से सुकून और अंदर से दर्द जाहिर करना||
मुश्किलों से कह दो उलझाना करें हमसे,
हमें हर हाल में जीने का हुनर आता है||
जाते हुए दिसंबर से,
क्या गिला करूं,
बर्बादी में शामिल तो पूरा साल रहा||
कपड़े और चेहरे,
अक्सर झूठ बोला करते हैं,
इंसान की असलियत तो वक्त बताता है||
Best 21 Motivational Status 2022
किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता,
कि आप किन हालातों में जी रहे हो,
आपको खुद ही अपने हालात बदलने होंगे||
रुतबा तो यूं ही बरकरार रहेगा,
उजाड़ने वाले भले ही दिन रात एक कर लें||
किसी का एहसान नहीं है,
मुझ पर,
जो भी है अपने दम पर है||
मैं अपनी ताकत और हौसले से,
राजा कहलाता हूं,
जंगल में चुनाव थोड़ी होते हैं||
Best 21 Motivational Status 2022
हार मिले या जीत
खेल बड़ा ही खेलेंगे||
आज जिंदा है कल गुजर जाएंगे,
कौन जानता है कब बिछड़ जाएंगे,
नाराज ना होना मेरी शरारतों से,
आज यह वह पल हैं, जो कल बहुत याद आएंगे||
मेरी जिंदगी में,
खुशियों का तो पता नहीं,
पर दर्द टाइम पर मिलता है||

छोड़ दिया मैंने किसी को परेशान करना,
जिसकी खुद मर्जी ना हो बात करने की,
उससे जबरदस्ती क्या करना||
ना मैं गिरा ना मेरी उम्मीदों के,
मीनार गिरे ,
पर लोग मुझे गिराने में कई बार गिरे||

सवाल जहर का नहीं था,
वो तो मैं पी गया,
तकलीफ लोगों को तब हुई “जब मैं जी गया||”
मैंने भी अपनी जिंदगी में आए बुरे वक्त को,
बहुत करीब से देखा है,
मगर मैंने हार नहीं मानी,
बस अच्छे वक्त का इंतजार किया है||
किसी भी बात का घमंड ना करो,
क्योंकि एक रात जिंदगी में ऐसी भी होगी,
जिसके बाद कोई सवेरा नहीं होगा||

ताकत आवाज में नहीं,
विचारों में रखो क्योंकि,
फसल बारिश से होती है बाढ़ से नहीं||
अच्छाई और सच्चाई,
दुनिया में ढूंढ लो अगर,
खुद में नहीं है तो कहीं नहीं मिलेगी||

Best 21 Motivational Status 2022
Read Also- Best 15 new year Shayari/SMS/status 2022
Top 10 Motivational Status for Whatsapp
Best 30 motivational WhatsApp status for the new year 2022
पोस्ट लिखने में बहुत मेहनत लगती है आपको एक मिनट नहीं लगेगा कमेंट और शेयर करने में ,
तो अब आपकी बारी है हमने अपना काम कर दिया है अब आपको ये पोस्ट(Best 21 Motivational Status 2022)
अपने दोस्तों और करीबियों और रिश्तेदारों को शेयर करनी है , उम्मीद है की आप एक मिनट का समय जरूर देंगे , बहुत -बहुत धन्यवाद||