दोस्तों ये पुराना साल जाने वाला है और नया साल आने वाला है|मुझे पता है की सभी लोग एक दुसरे को बधाई देने वाले है और बधाई देने के लिए उन्हें कुछ (Best 15 new year shayari/sms/status 2022) की जरूरत पड़ने वाली है तो हम यहाँ आपके लिए लाये हैं Best New year shayari/sms/Status 2022 यहाँ से आप इनका इस्तेमाल करके अपने मित्रों, रिश्तेदारों,और पड़ोसियों को बधाई दे सकते हैं| और यदि आपको हमारा ये पोस्ट पसंद आये तो कमेंट जरूर करना|

यूं तो शिकायत नहीं मुझे आज से ,
मगर कभी कभी बीता हुआ कल बहुत याद आता है||
2022 नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं|
Best 15 new year Shayari/sms/status 2022
इस रिश्ते को यूंही बनाये रखना,
दिल में यादों के चिराग जलाये रखना,
बहुत प्यारा सफ़र रहा इस साल का,
बस ऐसे ही साथ आगे भी बनाये रखना ||
Happy New Year 2022

हम आपके दिल में रहते हैं,
आपके सारे दर्द सहते हैं |
कोई हमसे पहले विश ना करदे आपको ,
इसलिए सबसे पहले आपको
Happy New Year 2022 कहते हैं|

खुदा करे की नया साल आपको रास आ जाये,
जिसे आप चाहते हो वो आपके पास आ जाये,
आप इस साल कुवांरे ना रहें,
आपका रिश्ता लेकर आपकी सास आ जाये|
2022 नए साल की शुभकामनाएं||

Best 15 new year shayari/sms/status 2022
आपके सारे गम खुशियों में तोल दूं,
अपने सारे राज आपके सामने खोल दूं ,
कोई मुझसे पहले ना बोल दे इसलिए सोचा क्यों ना आज ही ,
आपको हैप्पी न्यू ईयर बोल दूं||

दिन बीता अँधेरा हुआ,
घडी की सुइयां सरकने लगीं ,
नया साल आते ही,
आपके घर खुशियाँ बरसने लगीं,
नए वर्ष के शुभ अवसर पर ,
दिल से दुआ हजार मिले ,
तुम मुझे मिलो, मुझको तुम्हारा प्यार मिले||

नए रंग हो, नयी उमंगें,
आँखों में उल्लास नया,
नए गगन को छू लेने का मन में हो विश्वास नया!
नए वर्ष में चालो पुराने मौसम का हम बदलें रंग,
अपने मंजिल को पा लेंगे इस साल में जोश नया||

गुल ने, गुल से, गुलफाम भेजा है,
हमने एक शंदेसा सरेआम भेजा है,
मुबारक हो आपको नया साल,
एडवांस में हमने ये पैगाम भेजा है|
Happy New Year 2022||

दुआ है की कामयाबी के हर शिखर पे आपका नाम होगा,
आपके हर कदम पर दुनिया का सलाम होगा,
हिम्मत से मुश्किलों का सामना करना हमारी दुआ है,
की वक्त भी एक दिन आपका गुलाम होगा ||
Happy New year 2022…..

एक खूबसूरती, एक ताजगी,
एक सपना एक सच्चाई,
एक कल्पना एक एहसास,
एक आस्था , एक विश्वास,
यही है एक अच्छे साल की सुरुआत||
नए वर्ष की बहुत बहुत शुभकामनाएं||

Best 15 new year shayari/sms/status 2022
सुनहरी धुप बरसात के बाद,
थोड़ी सी हसी हर बात के बाद,
उसी तरह हो मुबारक ये साल आपको ,
2021 के बाद||
कभी हसती है कभी रुलाती है,
ये जिंदगी भी ना जाने कितने रंग दिखाती है,
हसते हैं तो भी आँखों में नमी आ जाती है,
ना जाने ये कैसी यादें हैं जो दिल में बस जाती हैं,
दुआ करते हैं इस नए साल के अवसर पर ,
मेरे दोस्त के लवों पर सदा मुस्कान रहे,
क्योकि उनकी हर मुस्कराहट हमें ख़ुशी दे जाती हैं||
Happy new year in advance 2022….

वार पे वार किये जा रही है जिंदगी,
मुझे थोडा संभल तो जाने दे,
अब ये नया गम कैसे झेलूँ मैं ,
पिछली चोट से तो उभर जाने दे,
बिलकुल अंदाजा नहीं था मुझे,
इस मतलबी दुनिया का ,
अभी देखें हैं लोगों के असली चहरे,
मुझे भी थोडा बदल तो जाने दे||

रिश्ते इसलिए भी नहीं सुलझ पाते हैं,
क्योंकि लोग गैरों की बातों में आकर ,
अपनों से उलझ जाते हैं|
नए वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं|

यदि दोस्तों आपको हमारा ये (Best New year shayari/sms/Status 2022) पसंद आया हो तो आप इसे अपने मित्रों को जरूर शेयर करें और अपने शिकायत और सुझाव जरूर हमें भेजें|आपके शिकायत और सुझावों का हमें इंतजार रहेगा|
धन्यवाद|